सर दर्द Headache
सर दर्द एक ऐसी समस्या है जिसे हर किसी को दो चार हो ना पड़ता है कभी न कभी | शुरू में इसे मामूली सोच कर हम अक्सर बोलते हैं थोड़े देर सो लेता हूँ ठीक हो जाएगा और हम इसे अनदेखा कर देते हैं | किन्तु वास्तविक्ता यह है की सर दर्द एक गंभीर विषय है जिसपर धयान देने की जरूरत है |ज्यादा ये महिलाओं को तंग करता है | खास कर वैसी महिलाएं जिन्हें जयादा जिम्मेदारी निभानी पड़ती है |
कुछ कारण सर दर्द के निचे है क्या आपमें भी है तो |
- तनाव
- अनिंद्र
- उच्च रक्त चाप
- धुप में या सूर्य की रौशनी से दर्द
- डर
- चोट
- कब्जियत
- स्पॉन्डिलाइटिस
- ब्रेन में कोई आबुर्द (tumour )
किस तरह का दर्द हो सकता हैं आपको
- सर के अग्र भाग का दर्द
- सर के पिछले भाग का दर्द
- अर्ध कपाल का दर्द
- आंख कान नाक के कारन दर्द
- सर में चोट के कारण दर्द
धयान देने योग्य बात
- मामूली व सुरु में होने वाली हलकी दर्द को नज़र अंदाज़ न करें
- अपनी आँखों की दृष्टी दन्त कान नाक की समस्याओं को धयान में रखते हुए सही समय पर उपचार कराएँ
- रात को देर तक जागना न करें
- रक्त चाप को नियंत्रण में रखे
- जुकाम से बचे
- जादा चिंता न करें
- कब्ज़ गरिस्ट खाना क्रोध जादा परिश्रम से बचे
- और चिकित्सक को जरूर दिखाएँ
- खुद से ईलाज न करें
आईये जानते हैं कुछ होमियोपैथी दवाईया जो आपके बहुत काम आ सकती है |
- अगर सूर्य की रौशनी से बढे तो : बेलाडोना , ग्लोनायिन नैट्रम मूर,
- अर्ध्कपाल में : सन्गुइनरिआ, सीपिया
- पढने में सर दर्द : नैट्रम मूर, फोस
#bestformigraininpatna
#headache
आप इस को निचे दिए गए लिंक पर सुन भी सकते हैं |
Comments
Post a Comment