आखिर घुटनों में दर्द क्यूँ होता है ? घुटने शरीर का वो अंग हैं जो हमारे पुरे शरीर का भर उठता है या यु कहें की घुटना हमारे लिए वेटलिफ्टर का काम करना है तो ये बात ज्यादा अहमियत रखेगा क्यूँ की हम।रा वजन उसी पर टिकता है | घुटने की हड्डी को जोड़ने वाले सिरे में एक तरह का कार्टिलेज होती है जो चिकनी और रबर के सामान मुलायम टिश्यू का एक समूह होती है और यह घुटनों के सही से चलाने में मदद करती है । चोट लगने से इस कार्टिलेज को नुकसान होता है , या बुढ़ापा के कारण यह कार्टिलेज धीरे-धीरे घिसने लगता है और घुटने के दर्द या सुजन शुरु हो जाती है । परंतु ऐसा कईं बार देखा गया है कि किसी प्रकार की चोट न लगने के बावजूद भी लोग अर्थराइटिस और कईं तरह के रोगों से पीड़ित हो रहे हैं । ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इसके और भी कारण हैं , आइए जानते हैं वो कारण और क्या हैं मोटापा या वजन अधिक होना : इस बात का आप अवश्य ध्यान रखिए कि यदि आपका वजन अधिक है या आप किसी प्रकार से मोटापे के शिकार हैं तो भविष्य में पूरी उ...