Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बाइपोलर डिसऑर्डर क्या होता है ?

बाइपोलर डिसऑर्डर क्या होता है ?

  मेडिकल जगत में बहुत प्रकार के रोग हैं, परंतु कुछ रोग ऐसे होते हैं जिनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता क्यूंकि   रोग शारीरिक न होकर मानसिक जब हो तो रोगी इससे अनभिज्ञ होता है । इसी प्रकार का एक मानसिक रोग है | जिसका नाम बाइपोलर डिसऑर्डर है ( Bipolar disorder) . बाइपोलर डिसऑर्डर क्या होता है ? यह एक तरह का मानसिक रोग है , जिसमें मन लगातार कई हफ़्तो या महिनों तक या तो उदास और दुखी रहता है या फिर बेहद खुश रहता है । उदासीनता की स्थिति में नेगेटिव विचार आते हैं । यह एक ऐसा रोग है जो 100 लोगों में से किसी एक इंसान को कभी न कभी होता है ।     14 से 19 साल के बीच के बच्चों में यह बीमारी देखी जाती है जिसमे महिला और पुरुष दोनों प्रभावित होते हैं । इस रोग की विशेषता है की   40 साल होने के बाद इसके होने की संभावना कम हो जाती है । मानसिक रोग , है तो ये दो अलग शब्द पर ये एक बड़े मानसिक विकार को जोड़ते हैं । एक का मतलब है मनोदशा में बदलाव , जो प्राकृतिक होता है ब्यक्ति का है और दूसरा है अवसाद यानि उदासीनता । ये दो विकार व्यक्ति में बाइपोलर डिसऑर्डर को जन्म देते...