क्या मुह का स्वाद metalic लगता
है आपको खास कर जब सुबह उठते हैं
कुछ खास वजह हैं जिनके कारन आपको ऐसे स्वाद का अनुभव होता है
ब्रश ना करना नियमित रूप से
अगर आप सुबह उठने के बाद लम्बे समय तक अपने दातों को साफ़ नही करते तो ऐसा हो सकता है की आप
दातों को होने वाली
एक बीमारी जिसका नाम है GINGIVITIS (जिंजीवाईटिस) और कभी कभी इससे भी बड़ी बीमारी acute
necrotizing ulcerative GINGIVITIS तक हो जाता
है और उस कारण
से आपको अपने मुह का स्वाद धातु की तरह लगता हो |
साइनस प्रॉब्लम (SINUS PROBLEM )
सयिकोटिक ड्रग्स या हर्ट्स से सम्बंधित ड्रग्स
अगर आप कोई अवसाद या मानसिक बिमारी के लिए या ह्रदय से सम्न्धित कोई दावा खा रहे हैं तो आपको ये अनुभव होगा और ये खास कर लिथियम जिस दावा में रहेगी
हमलोग
प्रत्येक दिन हैवी मेटल जैसे जिंक
आयरन कॉपर विटामिन्स सप्लीमेंट्स के तौर
पर खाते हैं उसी तरह कैल्शियम भी
लेते हैं यदा कदा जो आपको जिससे मुह के
स्वाद वाली परेशानी आती है |
हार्ट बर्न यानि सीनेमें जलन जादा गैस का
बनाना डकार ये सब भी कारन बन जाते हैं
जिससे आपको मुह का सवाद मैटेलिक हो जाए |
औरत के शारीर में इस वक़्त कभी कुछ कुछ बदलाव
आता है जिसका का कारन हॉर्मोनस होते और वो हमारे स्वाद के इन्द्रियों में बदलाव
के लिए
काफी तौर पर जबाब देह हैं |
रेडिएशन एंड
कीमो हो सकता है
थेरेपी मुह का स्वाद बदल सकता है क्यूँ की केमो
में दिए जाने वाले जादा तर बहुत ही प्रभावी होते हैं |
डायबिटीज , हाई ब्लड प्रेशर, लुपस, क्रोनिक ,इन्फेक्शन,
नर्व डैमेज होने से मुह का स्वाद मैटेलिक हो जाता है |
ये सायद ही कभी मिलता है पर ये उनमे होता है
जिन्हें पाइन खाने नट (PINE NUT) खाने
की चाह होती है | तो कुछ दिनों क बाद इसका स्वाद इतना हावी होजाता है की ये
कई दिनों तक रहता है |
ब्रेन सर्जरी या बेल्स पाल्सी (BRAIN SURGERY AND BELL’S PALSY ) के केस में भी स्वाद इन्द्रियों को काफी नुकसान पहुचता है
Comments
Post a Comment