arnica montana ka secret nuskha baalon k liye सीक्रेट नुस्खा बालों के लिए
arnica montana tel (oil) से बाल झाड़ना काफी कम होता है बहुत सारी कंपनियां इस फार्मूला से तेल बनाती हैं जिसमे arnica Q + jaborandi Q + brahmi Q +canthris Q
झड़ते बालों को बचाएं बालों के पकने और झड़ने की समस्या इतनी आम हो गयी है की हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति इसका रोना रोता रहता है | बालों की समस्याओं की सबसे बड़ी वजह वास्तव में आधुनिक जीवन शैली है| जो लोग आधुनिक जीवनशैली से अपने आप को बचाएं हुए हैं वो ,उनकी भी इस्थिति ऐसी है है की उन्हें भी जाने अनजाने में रसायन और उर्वरक कित्नासक और दूसरी मिलावट वाले खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल करना ही पड़ता है | इस मिलावट की संस्कृति ने मनुष्य के पुरे स्वस्थ का ही कबाड़ा किया है | फ़िलहाल यहाँ सिर्फ बालों की स्वस्थ की बात की जा रही ही | सो आहार विहार के सुधारों के साथ थोड़ी सब्धानी बरती जाए तो बालों की समस्या से काफी हद तक बचा जा सकत है और हम हमेशा स्वस्थ बने रह सकते हैं | याद रखिये शुरू से ही सावधानी रहेंगे तो बाल बचे रहेंगे अन्यथा एक बार बाल का झड़ना सुरु हुआ तो बचन और बचाना मुस्किल हो जायेगा \
आईये प्रस्तुत है कुछ देसी नुस्खे
नुस्खा १
भृंगराज आंवला काला तील और मिश्री इन सभी का सामन भाग ले कर चूर्ण बना किसी डब्बे में रख लें और एक एक चमच सुबह शाम खली पेट छह माह तक सेवन करें इससे बालों का असमय पकना और झड़ना रुकेगा और चेहरे पर रौनक आएगी |
नुस्खा २
आंवला बहेड़ा और हरड ( त्रिफला )तीनो संभाग लेकर गुठली अलग कर चूर्ण बना लें |
इस चूर्ण को एक चम्मच की मात्र में रात्री को सोने समय पानी या दूध के साथ नियमित रूप से लगभग छह माह तक लें |इसके साथ ही त्रिफला को एक गिलास पानी में रात्रि को भिगो दें | सवेरे इसे मल कर छान लें तथा इसी पानी से सर धोएं जो जल्दी लाभ मिलेगा |
नुस्खा ३
असमय बाल सफ़ेद होने व चेहरे की कांती नस्ट होने की इस्थिति में एक चम्मच भर आंवला चूर्ण दो घूंट पानी क साथ अंतिम बस्तु क रूप में लें सहायक उपचार क तौर पर सूखे आंवले क चूर्ण को पानी के साथ लेई सा बना कर लेप करें ता था दस से पंद्रह मिनट के बाद धो लें | यह प्रयोग आवश्यकता अनुसार तिन मास तक करें |
नुस्खा ४
निम्बू के रस में दो गुना नारियल तेल मिला कर उँगलियों से धीरे धीरे बालों की जाड़ों में मालिश करें इससे केश झड़ने तो बंद होंगे ही सिकरी आदि की समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी |
नुस्खा ५
अस्नान के पूर्व एक लीटर पानी में एक दो चम्मच सिरका मिला कर सर धोएं |
इसके बाद जब सर के बाल सुख जाएँ तब एक कप में अलग अलग से सिरका ले कर बालों की जाड़ों में मलें बाल झड़ने बंद हो जायेंगे |
नुस्खा ६
आंवला के रस में १० ग्राम आम की गिरी पिस लें इससे लगाने से बाल काले और घने होते हैं
प्याज़ का रस और सहद संभाग में मिला कर लगाने से बालों का गिरना बंद होता है |
नुस्खा ७
निम्बू के रस में सक्कर या चीनी घोल कर अच्छी तरह लगायें तथा लगभग घंटा बीत जाने के बाद सर धो लें इस प्रयोग से रुसी फयास की समस्या से निजात मिल जाता है |
नुस्खा ८
भृंगराज गोखरू काला तील आंवला संभाग ले कर महीन चूर्ण तैयार कीजिये | यह चूर्ण एक छोटा चमच प्रातः सायं खली पेट पानी क साथ लेने से रसायन गुणों की प्राप्ति होती है | इस प्रयोग से बालों का असमय झाड़ना तथा पाक जाना रुक जाता है ता था नए काले बाल निकलने लगते हैं |इसके सेवन से बल बिर्य की प्राप्ति होती है|
तथा चेहरे पर कांति झलकने लगती है यह योग नेत्रों था दांतों के लिए हितकर है |इसे तिन माह से ले कर एक साल तक सेवन करना चाहिए |
नुस्खा ९
भृंगराज गुडहल के फूल बराबर मात्र में ले कर भैस के दूध में पिसें फिर लोहे क परर में रख कर जमीं में गाड दें / या अंधरी जगह रख दें एक सप्ताह क बाद निकालें रात को प्रतिदिन सर में लगा कर सो जाएँ |कुछ समय में बालों का कालापन बढ़ने लगेगा | बाल सफ़ेद हो रहे हों तो ये प्रयोग जरूर करें |
नुस्खा १०
कम उम्र में अगर बाल के झड़ने की समस्या हो से अरंड का तेल (कैस्टर आयल ) रहत दिलाता है (कैस्टर आयल )इसमें रिसिनोलायिक एसिड ताथा ओमेगा 6 एसेंशियल फैटी एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है |
इससे सर में रक्त सञ्चालन बढ़ने में मदद मिलती है और बालों का विकास होता है |अरंड का तेल एंटी वायरल एंटी एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगस गुण भी रखता है |फंगस की वजह से बालों की झड़न की समस्या आज कल आम है |जो अरंड क तेल से सर में मालिस करने से निजात मिलती है मालिश रात में सोने से पूर्व करना चाहिए |
नुस्खा ११
बयोकेमीक का एक लाभप्रद प्रयोग
बायोकेमिक दावा kali mur 6x + kali sulph 6x +calc phos 6x + kali phos 6x + silicea 12x सभी को सामान मात्र में मिला कर रख लें और ४ गोली २ बार क्र रोज गर्म पानी से खाएं साथ में एक आयल मिक्स हमारे क्लिनिक में मिल जाएगा उसको लेकर बालों क जड़ों में लगाने से फायदा होगा
|ये दोनों साथ साथ प्रयोग करने से रुसी पकना जड़ना सभी बंद हो जायेगा |
secret nuskha baalon k liye सीक्रेट नुस्खा बालों के लिए
arnica montana tel (oil) से बाल झाड़ना काफी कम होता है बहुत सारी कंपनियां इस फार्मूला से तेल बनाती हैं जिसमे arnica Q + jaborandi Q + brahmi Q +canthirs Q
Comments
Post a Comment