swast santaan k liye nuskhe tips for delivery of healthy baby संतान की उत्त्पत्ति के लिए कुछ जरूरी नुस्खने
swast santaan k liye nuskhe tips for delivery of healthy baby हिंदी में स्वस्थ संतान की उत्त्पत्ति के लिए कुछ जरूरी नुस्खने स्वस्थ संतान के लिए नवमास प्रयोग यहाँ मैं गर्व काल के लिए जो चिकित्सा क्रम दिया है उसका यथावत पालन करने से गर्व काल के दौरान न सिर्फ तकलीफों से बचे रहेंगी बल्कि होने वाली संतान स्वस्थ सुंदर और बुद्धिमान होगा | यह चिकित्सा क्रम महान चिकित्सा ग्रन्थ चरक संहिता के शारीर के अस्थान में वर्णित है | अगर सही से पालन किया गया तो न कैल्शियम आयरन की गोली नहीं खानी पड़ेगी | पहला महीना | गर्भ के पहले महीने में उक्त महिला को सवेरे शाम देशी गाय के एक गिलास दूध में मिश्री मिला कर पिने के लिए देना चाहिए | calcaria phos 6x की चार गोली दिन भर में तीन बार देनी चाहीये | इतना धयान रखें की जब भी यह दवा सेवन करें आधा घंटा कुछ न खाएं | दूसरा महीना : गर्भ काल के दुसरे महीने में १० ग्राम शतावर का महीन चूर्ण तथा मिश्री मिला कर गाय का दूध को खूब औटायें और गुनगुना रहते ही प...