फीवर के लिए कुछ अचूक होमियोपैथी दवाएं जिन्हें आप घर में रख सकते हैं / few best medicine for fever you should keep in your FAB
बरसात का अंत और जाते जाते वायरल फीवर का दस्तक ,आने वाले त्यौहार का मजा किरकिरा न होने दें कुछ मामूली से उपाय जिससे आप और आपके प्रियजन वायरल से न सिर्फ बचे बल्कि लोगो को भी शेयर कर जागरूक कर दें छोटा सा प्रयास भर है | डेंगू, चिकनगुनिया ,सर्दी जुकाम, पॉक्स, पेट में दर्द वोमिटिंग के साथ, टाइफाइड सभी से हम परहेज कर के बच सकते हैं | पहला जो सुनते आये हैं आस पास के जगह में साफ़ पानी इकठा न होने दें क्यूँ की साफ़ पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है और बिकसित होता है | सोने वक़्त नेट या गुड नाईट आल आउट या कोई भी MOSQUITO REPELLENT का प्रयोग जरूर करें साफ़ सफाई पर आज कल सरकार और हर किसी का विशेष ध्यान है इस पर धयान देना जरूरी है | बहार का खाना और पानी इनदिनों आपको बीमार कर सकता है क्यूँ की अभी का वातावरण फफूंद क लिए उपयुक्त होता और खाना जल्दी ख़राब हो जाने से वो पेट दर्द वमन का का कारण होता है |इस लिए अभी बचे | फुल और पुरे बाजू के कपडे पहने ताकि दिन में भी मछर आपको बाहर न काटे | हो सके तो ताजे फलों का सेवन करें मौसमी...