पै रों में दर्द एक आम समस्या है। । यह जरूरी नहीं है कि ऐसा किसी बीमारी की वजह से ही हो। कई बार सामान्य से लगने वाली बातें पैरों की सेहत को बिगाड़ सकती हैं। हमारा पैर हड्डियों, मांसपेशियों, स्नायुबंधन, नसों और टेंडन से बना होता है। ये सभी शरीर के वजन को संतुलित करके आसानी से चलने में मदद करते हैं। इन हिस्सों में सूजन, दर्द और बेचैनी के कारण पैर में दर्द हो सकता है। पैरों में दर्द आम समस्या है, पर ध्यान न देने पर यह गंभीर हो सकती है। अनदेखा न करें तेज दर्द पैरों में अचानक हुआ तेज दर्द जो कम नहीं हो रहा हो, अनदेखा न करें। धूम्रपान करने वाले, मधुमेह रोगी, हाईबीपी व उच्च कॉलेस्ट्रॉल से जूझ रहे लोगों में तेज पैर दर्द, पैरों का ठंडा होना व उंगलियों के रंग बदलने जैसे लक्षण दिखने परु तुरंत डॉक्टर से मिलें। यह रक्तसंचार से जुड़ी समस्या हो सकती है। मधुमेह रोगियों में पैर में लगी छोटी-सी चोट अल्सर या गैंगरीन का रूप ले सकती है। एनआईआईएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ध्रुव रावल बताते हैं, 'हड्डी और नसों पर लगातार पड़ रहे दबाव, दौड़ने व कूदने जैसी उच्च-...